(original version in English follows below Hindi text)
दक्षिण चीन सागर में स्प्रेटली और पारासेल द्वीप समूह पर कब्जे को लेकर चीन का अपने पड़ोसियों के साथ झगड़े के इस दौर में जो हलचल मची है उसमें भारत की क्या भूमिका रही है? भारत का मानना है यह विवाद शांतिपूर्ण बातचीत और अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत सुलझा लिया जाना चाहिए। लेकिन वास्तव में इसमें इसकी भूमिका किसी दर्शक से ज्यादा की है।
भारतीय तेल कंपनियां दक्षिण चीन सागर में 1980 के दशक के उत्तराद्र्ध से ही सक्रिय रही हैं। (more…)